नगरी-धमतरी मार्ग पर दो सड़क हादसों ने मचाई सनसनी, दो की दर्दनाक मौत, तीन घायल

SHARE:

प्रदीप साहू @ नगरी…. धमतरी जिले के नगरी-सिहावा रोड पर शनिवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौके पर और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इन घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें धमतरी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहला हादसा: कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत
नगरी थाना क्षेत्र के दुगली गांव के पास सुबह एक बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। मृतक दुर्ग टेमरी निवासी भुनेश्वर साहू धमतरी के पास चंदनगिरि से नहावन कार्यक्रम के शामिल होने नगरी जा रहे थे। तभी ग्राम दुगली के पास कार (नंबर CG 19 BQ 4698) की चपेट में आने से भुनेश्वर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें धमतरी अस्पताल ले जाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
दूसरा हादसा: गड्ढे में बाइक फिसली, युवक ने तोड़ा दम
इसी क्रम में सिहावा रोड पर केरेगांव गांव जंक्शन के पास एक अन्य हादसा हुआ। ग्राम अरमोरा थाना दुगली निवासी उधो राम अपने भांजे 21 वर्षीय किशन मरकाम (ग्राम भुरसी डोंगरी निवासी) के साथ भिलाई रेलवे परीक्षा देकर रात को लौट रहे थे। रास्ते में गड्ढे में बाइक फिसलने से दोनों गिर पड़े। किशन के सिर पर गंभीर चोटें आईं। पहले जिला अस्पताल और फिर शिवनंद अस्पताल ले जाने पर शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति को हादसों का मुख्य कारण बताया है। प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग उठने लगी है।

Join us on:

Leave a Comment