मेघा स्कूल में हुआ नशा मुक्ति का कार्यक्रम

SHARE:

कुरुद…. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में 18 दिसम्बर को गुरूघासी दास जयन्ती के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया.
 इस अवसर पर प्राचार्य दीप कुमार साहू के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस  काउंसलर अवध राम साहू के द्वारा नशा मुक्ति संबंधी छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया गया l  साथ ही संदेश दिया गया कि यह अभियान समाज को नई दिशा देने वाला है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि युवा वर्ग जो देश व प्रदेश का भविष्य है उसे नशे के प्रति जागरूक कर उसका भविष्य सवारा जाए ताकि उनका आने वाला कल बेहतर हो सके।
 उन्होंने कहा कि दृढ़ सकंल्प, आत्मबल और जागरूकता से ही इस बुराई से पार पाया जा सकता है। उन्होंनेे कहा कि यदि कोई युवा नशे की चपेट में आ भी गया है, तो उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जा कर उसकी नशे की आदत को छुड़वाया जा सकता है. जिसके लिए अभिभावकों को भी आगे आना होगा। प्राचार्य दीप कुमार साहू  शिक्षक शिक्षिकाओं  जयंत  कुमार साहू ,शिक्षक  अमित कुमार, नंदकुमार  गौतम ,प्रीतम लाल, किरण, एस  के साहू भावना ,विद्या कीर्तिलता, दीपेश कोसरिया दिलीप कुमार , टूकेश्वरी अवध राम साहू  एवं छात्र छात्राओं का सहयोग रहा .

Join us on:

Leave a Comment