कलेक्टर के निर्देश पर चैतू राम को तत्काल मिला श्रवण यंत्र
77 आवेदनों पर शीघ्र निराकरण के निर्देश
धमतरी…. कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के नागरिकों की समस्याएं, मांग एवं शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
धमतरी शहर के कोष्टापारा जालमपुर निवासी चैतुराम ने कलेक्टर श्री मिश्रा को श्रवण यंत्र प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि चैतू राम को श्रवण यंत्र प्रदान किया जाए। विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चैतुराम को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
ई-रिक्शा उपलब्ध कराने, स्कूल भवन सीमांकन, खेल मैदान सौंदर्यीकरण, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, नामांतरण एवं रकबा संशोधन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
ग्राम आमदी की शोभा साहू को ई-रिक्शा प्रदान करने के मामले में समाज कल्याण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए गए, वहीं टोनही प्रताड़ना की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कुर्रा की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के प्रकरण में एसडीएम धमतरी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क, बिजली, पेयजल एवं नाली निर्माण से संबंधित समस्याओं पर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
आज के जनदर्शन में कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।




