“गवर्नमेंट ऑन व्हील्स” शिविर में ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता, 319 आवेदनों का मौके पर निराकरण

SHARE:

धमतरी। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “गवर्नमेंट ऑन व्हील्स” के तहत जिले के ग्राम पंचायत अरौद, गिरौद एवं सौंगा में पायलट प्रोजेक्ट एवं “गवर्नमेंट ऑन व्हील्स” अभियान के अंतर्गत शिविरों का सफल आयोजन किया गया। शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह का उद्देश्य शासन-प्रशासन को आमजन, विशेषकर ग्रामीणों के द्वार तक पहुँचाना है। इसी उद्देश्य को साकार करते हुए आयोजित इन शिविरों में ग्राम पंचायत अरौद, गिरौद एवं सौंगा सहित आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी गईं और समाधान की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की गई। कुल 493 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 319 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण हेतु संबंधित विभागों को अग्रेषित किया गया।
प्राप्त आवेदनों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, आधार कार्ड अपडेट एवं बायोमैट्रिक, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई), कृषि, खाद्य, श्रम एवं वन विभाग से संबंधित समस्याएँ प्रमुख रहीं। शिविर में आधार कार्ड अपडेट एवं बायोमैट्रिक जैसी आवश्यक सेवाएँ मौके पर ही उपलब्ध कराई गईं, जिससे ग्रामीणों को दूरस्थ कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े।
अधिकारियों ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “गवर्नमेंट ऑन व्हील्स” अभियान के माध्यम से शासन की योजनाओं और सेवाओं की पहुँच समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित की जा रही है। यह पहल पारदर्शी, संवेदनशील एवं उत्तरदायी शासन की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Join us on:

Leave a Comment