प्रदीप साहू @ नगरी। ग्राम सिंगपुर में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ धर्म सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले एवं प्रदेश स्तर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य धर्म, संस्कृति एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
धर्म सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में नामदेव राय (प्रदेश महामंत्री, भारतीय गौ क्रांति मंच), संजय सिन्हा (अध्यक्ष), तिलक देवांगन (महामंत्री), रिंकू सेन (महामंत्री), डोमेन्द्र सिन्हा (ब्लॉक अध्यक्ष, मगरलोड) सहित मंच के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक राहुल जैन, हनी कश्यप, योगेश्वर साहू, शुभम निक्कू शर्मा, रामायण सिन्हा, सूर्या नेताम, गजेंद्र पटेल एवं दानू साहू ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में धर्म, संस्कृति, गौ संरक्षण तथा समाज में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर ग्रामवासियों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की इच्छा जताई।



