धमतरी…. भगवान शंकर एवं माता पार्वती की वैवाहिक संस्कार का कराया गया श्रवण धमतरी-गौशाला मैदान में पंडित राजेश शर्मा द्वारा आयोजित राम कथा के दूसरे दिवस व्यास पीठ से अतुल कृष्ण महाराज जी ने भगवान शंकर तथा माता पार्वती की विवाह प्रसंग की मधुर व्याख्या करते हुए बताया कि भक्ति से ही महादेव की प्राप्ति होती है इसलिए पूरी आस्था और श्रद्धा से निर्मल मन से कथा श्रवण करने वाले लोगों का जीवन सुखी और समृद्धिशाली हो जाता है।
व्यासपीठ से पंडित अतुल कृष्ण महाराज जी ने आगे बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा परमार्थ ज्ञान दान है जिससे ही अज्ञान के अंधकार को नष्ट किया जा सकता है। इसलिए अपने कर्म पथ पूरी मन से आगे बढ़े, मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी उसका निर्मल मन की भौतिक वस्तुएं.



