धमतरी…. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस यातायात द्वारा जिले में लगातार यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में कलार तराई हाई स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त थाना केरेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनरौद के पास वाहन चालकों की सघन जांच अभियान चलाया गया, जहां अल्कोहल मीटर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले 02–03 दिनों के भीतर शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले कुल 14 वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।




