धमतरी। मार्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी की तरफ से विधानसभा स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को चार मुकाबले हुए, जिसमें लोहरसी ने दो मुकाबले में जीत दर्ज की. जबकि संबलपुर-शंकरदाह ने एक एक मैच में जीत हासिल की।
पहला मैच लोहरसी और संबलपुर के बीच हुआ। इसमें लोहरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 77 रन बनाए। इसके जवाब में संबलपुर की टीम 58 रन में अपने सभी विकेट खो दिए और मुकाबला 19 रन से हार गई। दूसरा मुकाबला सेहराडबरी और संबलपुर के बीच खेला गया। इसमें सेहराडबरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 58 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में संबलपुर की टीम ने 2 विकेट पर 62 रन बनाकर मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। तीसरा मैच लोहरसी और शंकरदाह के बीच हुआ। इसमें लोहरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 57 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में शंकरदाह टीम 9 विकेट पर 51 रन रन बनाकर मैच 6 रन से हार गई। चौथे मुकाबले में शंकरदाह टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 106 रन बनाए। इसके जवाब में शंकरदाह टीम सेहराडबरी की टीम 47 रन पर सिमट गई।




