धमतरी में बस स्टैंड के पास युवक का मिला शव

SHARE:

धमतरी। धमतरी में बस स्टैंड के पास एक युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान 26 वर्षीय दुलेश्वर साहू के रूप में हुई है, जो किराए की दुकान पर काम करता था और पत्नी के मायके जाने के बाद तनाव में था; शव सड़क किनारे पड़ा मिला और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, और यह घटना आत्महत्या का मामला लग रहा है, जिसमें पत्नी के मायके जाने के बाद युवक तनाव में था और 10 जनवरी को काम पर भी गया था.

बताया जाता है कि मृतक का धमतरी में ससुराल है। हाल ही में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद उसकी पत्नी मायके चली गई थी। पुलिस को युवक की जेब से सल्फास की गोली भी मिली है, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Join us on:

Leave a Comment