जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर ने जिला पंचायत सीईओ से की सौजन्य भेंट

SHARE:

धमतरी। जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर ने नव पदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर से जिला पंचायत कार्यालय में सौजन्य भेंट कर उनका धमतरी जिले में आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों के मध्य जिले के समग्र विकास, प्रशासनिक समन्वय एवं जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सौजन्य मुलाक़ात के दौरान श्रीमती कविता योगेश बाबर ने धमतरी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर विशेष रूप से ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि धमतरी जिला प्राकृतिक सौंदर्य, जलस्रोतों, वनांचल क्षेत्रों और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से समृद्ध है, जिन्हें पर्यटन के रूप में विकसित कर जिले की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा सकता है। विशेष रूप से गंगरेल बाँध के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पर्यटन को प्रोत्साहित करने, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, पर्यटक आवास, जल क्रीड़ा, मनोरंजन गतिविधियों एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया।

Join us on:

Leave a Comment