नगरी साईं मंदिर में चोरी

SHARE:

धमतरी। जिले के नगरी स्थित साईं मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें अज्ञात चोर ने मंदिर से दानपेटी लेकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नगरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित साईं मंदिर में यह चोरी की पहली घटना नहीं है। पहले भी यहां चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इस बार चोर दो दानपेटियां लेकर भागा है।
मंदिर समिति और स्थानीय निवासियों ने बैठक कर इस चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने, पूर्व की घटनाओं की जांच तेज करने और मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। धमतरी पुलिस ने भी चोरी की घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join us on:

Leave a Comment