धमतरी…. धमतरी जिले में शासन की नीति के अनुरूप समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी समितियों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए कुल 74 समितियों में 1,29,344 किसानों का 1,27,487.74 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत है। 15 नवम्बर 2025 से अब तक 1,02,030 किसानों से 48,59,048.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी कुल राशि 1182.57 करोड़ रुपये है। वहीं, 92,549 किसानों को अब तक 1082.30 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
15 जनवरी 2026 के लिए 4,449 किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से 14,863.34 क्विंटल धान की खरीदी प्रस्तावित है।
इस संबंध में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि “समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों को पारदर्शी व्यवस्था के तहत समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। किसी भी स्तर पर अनियमितता, अवैध भंडारण या परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी एवं प्रभावी व्यवस्था के चलते धमतरी जिले में धान उपार्जन कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है, जिससे किसानों में संतोष एवं विश्वास का माहौल बना हुआ है।



