Dhamtari : कलेक्टर ने किया जनगणना अधिकारी नियुक्त

SHARE:

धमतरी…. कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने जनगणना अधिनियम 1948 की धारा 4 की उपधारा (4) में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए धमतरी जिला अंतर्गत जनगणना अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिला योजना एवं साख्यिकी अधिकारी सीमा पाठक को धमतरी जिला के सीमाओं के भीतर के लिए अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार धमतरी जिले की सीमाओं के भीतर का क्षेत्राधिकार कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री मिश्रा तथा डिप्टी कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी मनोज कुमार मरकाम का होगा। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी पियूष तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी कुरूद नभ सिंह कोसले और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी प्रीति दुर्गम को उनके संबंधित अनुविभाग क्षेत्राधिकार सीमाओं के लिए अनुविभागीय जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा तहसीलदारों और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को संबंधित तहसील और नगरीय निकाय क्षेत्राधिकार के लिए चार्ज जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Join us on:

Leave a Comment