समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य सुचारू रूप से जारी

SHARE:

धमतरी…. जिले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है। जिले की 74 उपार्जन समितियों में कुल 1,29,333 किसानों के 1,27,493.88 हेक्टेयर रकबा का पंजीयन किया गया है।
15 नवम्बर 2025 से आज दिनांक तक 1,05,662 किसानों से 51,16,556.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी कुल राशि 1212.63 करोड़ रुपये है। वहीं अब तक 95,430 किसानों को 1118.90 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है।
कल दिनांक 16 जनवरी 2026 के लिए 4,113 किसानों को 14,560.55 क्विंटल धान की खरीदी हेतु टोकन जारी किए गए हैं, जिससे किसानों को समयबद्ध एवं सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।
अब तक कुल उपार्जित धान में से 19,27,201.10 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है, जबकि शेष 31,89,355.30 क्विंटल धान के उठाव की कार्यवाही प्रगति पर है। जिले में अभी तक 68,108 किसानों से 3,228.44 हेक्टेयर रकबा का समर्पण भी कराया गया है।
कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा के दिशा-निर्देशों में धान उपार्जन, उठाव एवं भुगतान की प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा रही है। किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए समितियों में पर्याप्त संसाधन, टोकन व्यवस्था, त्वरित भुगतान तथा धान के सुरक्षित भंडारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिले में अवैध धान के परिवहन, संग्रहण और भंडारण पर जिला एवं विकासखंड स्तर पर गठित दलों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले में मंडी अधिनियम 1972 के तहत 162 प्रकरण दर्ज किए गए है, जिसकी मात्रा 9181 क्विंटल है। साथ ही 3 माल वाहक वाहन भी जप्त किए गए है। इसके साथ ही छतीसगढ़ उपार्जन आदेश के उल्लंघन पर जिले की 9 राइस मिलो पर कार्यवाही करते हुए 9 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसमें 40655 क्विंटल धान और 10752 क्विंटल चावल जप्त किए गए है।

Join us on:

Leave a Comment