धमतरी जिले में रेत खदानों का नियमानुसार संचालन, अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही

SHARE:

15 जनवरी 2026 की स्थिति तक अवैध खनन से संबंधित कुल 392 प्रकरण दर्ज किए

1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 340 रुपये की अर्थदंड एवं समझौता राशि वसूल

धमतरी…. जिला-धमतरी में वर्तमान में कुल 13 रेत खदानें संचालित हैं। सभी संचालित रेत खदानों के संचालनकर्ता द्वारा शासन के नियमानुसार नियमित रूप से अग्रिम रॉयल्टी एवं अन्य देय कर जमा कर अभिवहन पास प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही समस्त पट्टेदारों को अभिवहन पास के माध्यम से ही रेत उत्खनन एवं परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे खनन कार्य पूरी तरह से पारदर्शी एवं नियमसम्मत रूप से संचालित हो रहा है।
प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि रेत खदानों के संचालन में किसी प्रकार का पक्षपात या संरक्षण नहीं दिया जा रहा है। नेताओं के संरक्षण में रेत खदानों पर कार्यवाही नहीं होने संबंधी कथन तथ्यहीन हैं। जिला प्रशासन खनिज नियमों के पालन को लेकर पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा नियमित रूप से जांच एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2025-26 में 15 जनवरी 2026 की स्थिति तक अवैध खनन से संबंधित कुल 392 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों में 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 340 रुपये की अर्थदंड एवं समझौता राशि वसूल कर शासन के निर्धारित खनिज राजस्व मद में जमा कराई गई है।
इसके अतिरिक्त जिले में संचालित रेत खदानों का समय-समय पर विभागीय उड़नदस्ता दल द्वारा औचक निरीक्षण कर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण तथा वैध खनन को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment