धमतरी। रेत के अवैध खनन व परिवहन की वजह से ग्राम कोलियारी के रेत माफिया व ग्राम अछोटा के युवकों के बीच मारपीट हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अछोटा और कोलियारी की सीमा से बहने वाली महानदी से रेत का अवैध खनन व परिवहन को लेकर कोलियारी के रेत माफियाओं ने ग्राम अछोटा के एक युवक से जमकर मारपीट की है। जिसकी वजह रेत खदान की सीमा है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोलियारी के रेत माफिया जो रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर रेत महानदी से चुराकर शहर व आसपास के गांवों में बेचते हैं, जो रेत निकालते निकालते ग्राम अछोटा की सीमा के अंदर पहुंच गए, जिस पर रोक लगाने एक युवक अछोटा से कोलियारी आकर खनन कर्ताओं को मना कर रहा था, तभी विवाद हो गया, और कोलियारी के रेत माफियाओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी जानकारी पर ग्राम अछोटा से और भी युवक मौके पर पहुंचे और मामला काफी गंभीर हो गया, तभी किसी ने थाना अर्जुनी को सूचना दी, अभी मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।


