जिस अधिकारी की नियुक्ति ही अवैध है उसके प्रमोशन की फाईल चल रही है, भाजपा है तो मुमकिन है- मेहरबान सिंग

SHARE:

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप नेता मेहरबान सिंग ने प्रदेश के नागरिक प्रशासन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कहा कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पत्र कमाक एफ-4-95/05/19 रायपुर दिनांक 28/04/2006 के आदेश पर सुनील अग्रहरि नामक व्यक्ति की नियुक्ति नगर पालिक निगम राजनांदगाव में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर होती है छ. ग. शासन नगरीय प्रशासन एव विकास विभाग रायपुर के आदेश क. एफ-4-188/2003/18 रायपुर दिनांक 15/09/2006 द्वारा नगर पालिक निगम राजनांदगाव हेतु पुर्व में स्वीकृत समस्त पदो को समाप्त करते हुए छ.ग. नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 58 क अतर्गत पद संरचना स्वीकृती की गई उक्त पद सरंचना में नगर पालिक राजनांदगाव हेतु सहायक जन सपर्क अधिकारी की पद ही स्वीकृत नही है और न ही इसके पूर्व के पद संरचना में सहायक जनसपंर्क अधिकारी का पद स्वीकृत है मात्र एक पद जनसंपर्क अधिकारी का वेतन 5000-8000 रूपए स्वीकृत है। वो सारी नियुक्तियां निरस्त अवर सचिव अलताफ अहमद के द्वारा निरस्त कर दी जाती है लेकिन आज भी वो व्यक्ति नौकरी कर रहा है और रायपुर उप कार्य पालन अधिकारी सुडा में पदस्थ है। रोचक तथ्य ये है कि उस व्यक्ति की पदोन्नति की फाईल चल रही है। वर्ष 2011 में स्थापना प्रभारी ने उपसचांलक नगरीय प्रशासन एव विकास को शिकायत की, पार्षद अनिता बक्सेरिया ने वर्ष 2011 मे उप संचालक नगरीय प्रशासन एव विकास छ.ग. को शिकायत की वर्ष 2011 में सुशील वर्मा ने मुख्य मंत्री जनदर्शन, आयुक्त नगर निगम राजनांदगाव, राज्यपाल तथा संचालनालय,कलेक्टर राजनांदगाव शिकायत की कुछ नही हुआ वर्ष 2012 मं सचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, छ.ग. की नोटशीट राज्यशासन द्वारा स्वीकृत पद सेटअप पद के विरूद्ध है निष्पक्ष जाच करने की बात कही क्या आज दिनांक तक जाचं हुई-नही दिनांक 28/5/2012 को आयुक्त राजनादगाव कलेक्टर का पत्र लिखकर कहते है कि उप संचालक नंगरीय प्रशासन के स्तर पर जाचं चल रही है जाच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी आज तक जाचं रिपोर्ट नही आई दिनांक 21/8/2012 को आयुक्त प्रभारी अधिकारी कैप कार्यालय मुख्यंमत्री छ.ग. शासन को पत्र लिखकर कहते है कि जनसंपर्क अधिकारी की अवैध नियुक्ति के संबंध में जाच अधिकारी श्रीमती राज लक्ष्मी सेलेट को नियुक्त किया गया है आज अभी तक पुरी नही हुई है। दिनांक 9/8/2012 को छ.ग लोक सेवा आयोग रायपुर का शिकायत हुई आज दिनांक तक कुछ नहीं हुआ वर्ष 2016 में सुनील अग्रहरि का प्रमोशन हुआ वो जनसंपर्क अधिकारी बने। वर्ष 2019 मे दुर्ग निगम में प्रभारी आयुक्त बने तब लोकसभा चुनाव के दौरान उक्त अधिकारी ने दुर्ग निगम में फलैक्स घोटाला किया शिकायत हुई तत्कालीन आयुक्त ईन्द्रजीत बर्मन सर ने इसकी जांच की। प्रथम दृष्टया गडबडी पाई गई। आयुक्त ने नगरीय प्रशासन एवं विकास उच्च विभाग को भी बताया लेकिन कुछ नही हुआ फिर आवेदक ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की पुलिस ने कुछ नहीं किया उसके बाद मेहरबान सिग ने धारा 156/3 के तहत दुर्ग न्यायालय में परिवाद फाईल किया तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। दुर्ग निगम के बाद भिलाई निगम प्रभारी जोन आयुक्त प्रभारी उपायुक्त बने फिर सुनील अग्रहरि को वापस राजनांदगाव मूल पद सपंर्क अधिकारी बनाया गया फिर प्रभारी उपायुक्त राजनांदगाव बना दिया गया था भाजपा को जहां जहां पर भ्रष्टाचार करना होता है उन पदों पर प्रभारी अधिकारी बैठा दिया जाता हैं इसलिए मैने कहा कि प्रभारी मंत्री और प्रभारी मुख्यमंत्री बना दे तो भ्रष्टाचार का सफर और आसान हो जायेगा।

मेहरबान सिंग की शिकायत पर दर्ज एफआईआर को आरोपी अधिकारी तथा अन्य आरोपियों ने माननीय उच्च न्यायालय में चैलेंज किया वर्ष 2025 में माननीय उच्च न्यायालय ने उक्त एफआईआर टेक्निकल ग्राउंड पर रदद कर दिया। एफआईआर शासन विरूद्ध सुनील अग्रहरि थी तो शासन ने आगे अपील क्यों नही की ? आज वर्ष 2026 में उक्त अधिकारी के पदोन्नति की फाईल चल रही है । सवाल ये है कि भाजपा सरकार ने उस घोटाले की जाचं क्यो नही कराई ? कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर जाचं क्यों नही की? क्या यही सुशासन है? भाजपा सरकार उच्च न्यायालय के निर्णय के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट क्यो नही गई? ये छ.ग. के एक भष्ट अधिकारी का लेखा जोखा है जिसकी नियुक्ति विरुद्ध 2006 से 2026 तक शिकायत पर कार्यवाही करने का अबतक का घटना कम है जिसे भाजपा सरकार बचा रही है अब अगर पुरे छ.ग. को ले तब क्या होगा? सोचिए

आज आवेदक ने नगरीय प्रशासन एवं विकास सचिव, संचालक, एडिशनल संचालक को मिलकर शिकायत करने का प्रयास किया लेकिन वो सभी मीटिंग में थे मुलाकात नही हो पाई इसलिए शिकायत देकर बिना मिले वापस आना पडा।
क्या छ.ग शासन में उच्च पदो पर बैठा एक ऐसा अधिकारी है जो लिखकर दे कि उसकी नियुक्ति वैध है?

आज की पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी की ओर से मेहरबान सिंग, डॉक्टर एसके अग्रवाल,के ज्योति विजय कुमार झा,अनुषा जोसेफ, इमरान खान उपस्थित रहे।

 

Join us on:

Leave a Comment