महासमुंद में 150 किलो ग्राम गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

महासमुंद। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। Anti Narcotics Task Force एवं थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में 03 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार तस्कर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में गांजा की तस्करी कर रहे थे। सूचना के आधार पर बसना क्षेत्र में घेराबंदी कर दो नग क्रेटा कार को रोका गया, जिनसे 150 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया । जब्त गांजा की कीमत 75,00,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने 2 क्रेटा कार और 3 मोबाइल को भी जब्त किया है। पकड़े गए गांजा तस्कर तन्मय मिश्रा उर्फ लिपुन (29), निवासी मनकेश्वरी मंदिर प्लॉट, वार्ड नंबर 03, सोनपुर, ओडिशा, प्रमोद कल्ता उर्फ सिकन (25), निवासी मृत्युंजयपुर, थाना मनमुंडा, जिला बौद्ध, ओडिशा, दीनबंधु मिश्रा (39), निवासी बुदेलबाडली, थाना तोरवा, जिला सोनपुर, ओडिशा है।

Join us on:

Leave a Comment