रायपुर। राजिम मेले कल्प कुंभ की तैयारी में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रुद्रसेन सिंहा व जिला अध्यक्ष चमन यादव ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस सरकार में किस तरह खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है वह हम सब देख रहे है बालोद के जम्बूरी आयोजन में जिस तरह की अनियमितता बरती गयी थी बिना टेंडर हुए वंहा अपने करीबियों को टेंडर दे दिया गया था जबकि बड़े आयोजनों के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग 30 दिन की समयावधि में करनी पड़ती है लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से 6 दिन पूर्व तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नही की गई व अपने चहेतो को काम आबंटित कर दिया गया उसी तरह से राजिम मेले के आयोजन में 3 जनवरी को टेंडर अपलोड हुए व 10 जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया जल्दबाजी में पूरी कर ली गयी केवल सात दिनो में इन्होंने 7 करोड़ के टेंडर अपने करीबियों को देने के लिए यह औपचारिकता पूरी कर रहे है जबकि इनके ही नियम के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया कुछ और है इस पर हमें पूरी तरह से एक बड़े भ्रष्टाचार की संभावना का संदेह है और इसे सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है इस पूरी प्रक्रिया में गरियाबंद कलेक्टर व संस्कृति विभाग की संलिप्तता नजर आ रही है ।
जिला अध्यक्ष चमन यादव ने कहा है कि इस राजिम मेले के पुनीत कार्य पर भी भाजपा कमीशन खाना चाहती है हम ऐसा होने नही देंगे इस पूरी गड़बड़ी की जांच होनी चाहिए आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि गरियाबंद कलेक्टर व संस्कृति विभाग के मुख्य अधिकारी के ऊपर भी उच्च स्तरीय जांच बैठनी चाहिये सरकार अगर इस मामले में संज्ञान नही लेती है तो आम आदमी पार्टी इस मामले में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस मामले के संबंध में श्री रूद्रसेन सिन्हा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी आगामी मंगलवार को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री उत्तम जायसवाल के नेतृत्व में गरियाबंद जिले में प्रेस वार्ता कर इस प्रक्रिया में हुई धांधली को उजागर करेगी l



