धमतरी। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) संचालित की जा रही है। स्टेट एक्शन प्लान फॉर सीनियर के अंतर्गत “मोतियाबिन्द मुक्त भारत” को कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत जिले में मोतियाबिन्द से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के चिन्हांकन हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। चिन्हांकित पात्र हितग्राहियों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर में 01 फरवरी 2026 से किया जाएगा।
शिविरों का 19 जनवरी को जनपद पंचायत नगरी, 20 जनवरी को कुरूद, जनपद पंचायत कुरूद (प्रातः 10.30 बजे से), 21 जनवरी को जनपद पंचायत मगरलोड (सायं 4.00 बजे तक), 22 जनवरी 2026 को जनपद पंचायत धमतरी में आयोजन किया जाएगा। निर्धारित तिथियों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ नेत्र विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण एवं चिन्हांकन किया जा सके।
अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मुनादी कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत के करारोपण अधिकारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक तथा नगरीय निकायों के पार्षदों को निर्देशित किया गया है।
उप संचालक समाज कल्याण डॉ . मनीषा पांडे ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था, चाय-नाश्ता, पेयजल तथा फोटोग्राफी की जिम्मेदारी संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की जाएगी। शिविर आयोजन उपरांत प्रतिवेदन, फोटोग्राफ एवं चिन्हांकित हितग्राहियों की सूची दिनांक 22 जनवरी 2026 तक इस कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।




