रेलवे निर्माण सामग्री चोरी का बड़ा खुलासा – धमतरी पुलिस ने किया 7 शातिर आरोपी गिरफ्तार, शत-प्रतिशत माल बरामद

SHARE:

धमतरी।  जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कुरूद पुलिस ने रेलवे निर्माण कार्य से जुड़ी चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1.80 लाख रुपये मूल्य की 120 नग लोहे की सरिया और चोरी में प्रयुक्त मेटाडोर वाहन को भी शत-प्रतिशत बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अमन कुमार दुबे ने 09 सितंबर 2025 को थाना कुरूद में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 08-09 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि लगभग 2 से 3 बजे के बीच ग्राम कन्हारपुरी के पास रेलवे टीएसएस निर्माणाधीन स्थल से अज्ञात चोरों द्वारा 32 एमएम की 120 नग लोहे की सरिया, जिसकी कीमत लगभग 1,80,000 रुपये है, चोरी कर ली गई थी।

शिकायत के आधार पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 225/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान घटनास्थल निरीक्षण, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों की पहचान की गई। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी विष्णु दास मानिकपुरी उर्फ लालू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने मेमोरेंडम कथन में अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों – चंद्रभूषण सिंह, शेख फैजल, टी. शिव कुमार, ओमप्रकाश बंजारे, सुग्रीम राम और आकाश गुप्ता को चिन्हित कर हिरासत में लिया।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें