परिवहन विभाग ने किया स्कूल वाहनों का निरीक्षण, चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, लापरवाही पर कार्रवाई

SHARE:

धमतरी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम के तहत स्कूल बसों का सघन निरीक्षण किया गया। जिला परिवहन अधिकारी, धमतरी द्वारा परिवहन, यातायात एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ यह निरीक्षण नगरी रोड स्थित परिवहन कार्यालय परिसर में किया गया। जांच के दौरान कुल 77 स्कूल वाहनों की जांच की गई, जिसमें 12 स्कूल बसों में विभिन्न खामियां पाई गईं। इनमें बिना परमिट संचालन, बिना वर्दी चालक, लाइट एवं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कमी तथा अन्य सुरक्षा मानकों का पालन न होना शामिल है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹11,000 का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही खामियों को शीघ्र दुरुस्त कर पुनः जांच के लिए कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दौरान चालकों एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जांच में एक चालक को मोतियाबिंद तथा 11 चालकों की दृष्टि कमजोर पाई गई, जिन्हें उपचार के बाद ही वाहन संचालन की अनुमति देने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और स्कूल वाहनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment