निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026: जिले के तीनों विधानसभा में दावे-आपत्तियों का काम पूरा

SHARE:

धमतरी…. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा, 57-कुरूद एवं 58-धमतरी के समस्त 809 मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा, 57-कुरूद एवं 58-धमतरी में प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया। इसके पश्चात 13 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक प्राप्त दावे-आपत्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। आयोग के निर्देशानुसार 20 जनवरी 2026 को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर दावे-आपत्तियों का निपटारा किया गया तथा प्राप्त दावों/आपत्तियों की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें