जनपद पंचायत मगरलोड में वित्तीय घोटाला का उजागर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ने 8.52 लाख रुपये का किया गबन

SHARE:

धमतरी…. जनपद पंचायत मगरलोड के एक कम्प्यूटर आपरेटर ने शासकीय चेक चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर से आठ लाख 52 हजार रुपये की राशि आहरित कर लिया। आरोपित ऑपरेटर ने इस राशि को ऑनलाइन गेमिंग में उड़ाकर खर्च भी कर लिया है। थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मगरलोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2026 को जनपद पंचायत मगरलोड की सीईओ थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जनपद पंचायत कार्यालय मगरलोड में पदस्थ डाटा एंट्री आपरेटर धर्मेन्द्र साहू ने गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं धोखाधड़ी की है।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय के 6 शासकीय चेक चोरी कर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या ठाकुर के फर्जी हस्ताक्षर कर कुल 8,52,795 रूपये की राशि को अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं एक्सिस बैंक के खातों में स्थानांतरित कर आहरण किया गया तथा उक्त राशि को स्वयं उपयोग में लिया गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में अप.क्र. 15/2026 अंतर्गत धारा 305 (ई), 318(4), 338, 336, 340 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया प्रार्थी एवं गवाहों के कथन दर्ज किए गए
बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा भैसमुंडी एवं शाखा मेघा से लेन-देन संबंधी दस्तावेज प्राप्त किए गए RTGS हेतु आरोपी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर से जारी पत्रों की जांच की गई आरोपी के एसबीआई खाते की बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त की गई,जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी के खाते में दिनांक 01.07.2025 से 03.01.2026 के मध्य 8,22,795/- रूपये की राशि अंतरित हुई है।
आरोपी के मेमोरेंडम कथन में उसने उक्त राशि को ऑनलाइन गेमिंग ऐप “LM एप्लीकेशन” के माध्यम से खर्च करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से संबंधित मोबाइल फोन को जप्त किया गया। प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें