
मुकेश कश्यप@कुरुद। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज (Kurud ) चर्रा व कातलबोड सोसायटी में धान खरीदी का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ने दोनों स्थानों पर विधिवत धान खरीदी का भव्य शुभारंभ किया।
(Kurud ) श्री शर्मा ने कहा कि आज हमारा छत्तीसगढ़ दिन प्रतिदिन विकास की राह पर है। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मेहनत आज रंग ला रही है। जिस तरह से उन्होंने छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को आगे बढाने के लिए प्रयास किया है उससे हमारी परंपराओ को बल मिल रहा है।इसी तरह किसान वर्ग आज जनहितकारी योजनाओं से खुशहाल है। इस दौरान दोनो ही स्थानों पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथिगण व सोसायटी अध्यक्ष व सदस्य गण सहित किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।