Magarlod : प्रदेश की भूपेश सरकार किसान हितैषी – नीतू खिलावन साहू

0 मगरलोड मे 1 नवंबर से धान खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रारंभ

टोमन लाल सिन्हा @ मगरलोड। विकासखंड मुख्यालय मगरलोड (Magarlod ) के प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति के द्वारा मगरलोड के मंडी प्रांगण में 1 नवंबर से धान खरीदी का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू ने कहा प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों की हितैषी सरकार है किसानों के बारे में लगातार आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं यह सरकार 2600 में प्रति क्विंटल धान की खरीदी कर पूरे देश में इतिहास रचा है

विधायक प्रतिनिधि पूर्व जनपद सदस्य रवि कुमार निर्वाण ने कहा प्रदेश में लगातार 2 वर्षों तक कोरोना काल के बाद भी छत्तीसगढ़ की किसानों की चिंता सरकार लगातार किया है उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत करने लगातार प्रतिवर्ष बोनस दिया जा रहा है किसानों की कर्जा माफ कर पूरे देश में एक मिसाल भूपेश सरकार ने कायम की है छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के लिए लगातार लोक कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं जिससे किसानों मे खुशी झलक रही है।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के अध्यक्ष बिसहत साहू ने कहा किसानो के पंजीयन के लिए राज्य सरकार ने इस बार मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन की सुविधा टोकन जारी करने का प्रावधान किया जिससे किसानों को पंजीयन कराने में सरल होगा और समिति के संचालन के लिए प्रशासन से स्वतंत्र जगह की मांग की ।

किसान वीरेंद्र साहू ने कहा मैनुअल कांटा के चलने से कभी-कभी गड़बड़ी होती है इसलिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन से तौल होना चाहिए जिससे पारदर्शिता होगा धान खरीदी स्थल पर सीसी कैमरा से निगरानी होनी चाहिए। धान खरीदी शुभारंभ अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीहू राम साहू, खिलावन साहू देवेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष मंसाराम साहू जीवन साहू रेखा नारायण साहू देव कुमार यादव हीरालाल साहू सहकारिता विस्तार अधिकारी अंकित मरकाम,जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक चंद्रभान साहू, कृषि विस्तार अधिकारी के एस नरेटी समिति प्रबंधक दीपक साहू, हिर्दय राम साहू,भीखू राम साहू, रोहित साहू महमूद खान, टी एल सिन्हा, सत्यनारायण साहू बिसून साहू, ओम प्रकाश कुरे सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications