Kurud : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10 छात्र -छात्राओं को निःशुल्क चश्मा का वितरण

कुरुद। (Kurud) स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरूद में नेत्र जाँच कर नेत्र रोग विभाग सिविल अस्पताल द्वारा 10 छात्र -छात्राओं को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व कुरूद डॉ क्षितिज साहू द्वारा बच्चो को स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में भी बताया गया साथ ही आँखों की जांच समय समय पर कराने कहा गया , मोबाइक का ज्यादा उपयोग नही करने बताया गया जिससे विज़न सिंड्रोम की संभावना ज्यादा होती है इस अवसर पर विकास खंड सहा. नेत्रदान अधिकारी डॉ लोमेश कुर्रे व स्कूल के शिक्षकगण भी उपस्थित हुए ।

Leave a Comment

Notifications