धमतरी। (Dhamtari ) आदिवासी विकास विभाग में संचालित अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत आज छह दम्पतियों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए गए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीशु चंद्राकर, सदस्य द्वय श्री खूबलाल ध्रुव, श्रीमती सुमन साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ब्रजेश बाजपेयी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. रेशमा खान के द्वारा आज दोपहर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दम्पतियों को ढाई-ढाई लाख रूपए के चेक प्रदान किए गए।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि लाभान्वित होने वाले दम्पति में ग्राम डाही के श्री पंकज एवं श्रीमती लक्ष्मी, ग्राम बोरझरा की श्रीमती लेखनी व श्री मोलेश्वर कुमार, ग्राम उसलापुर निवासी श्री कोमल एवं श्रीमती कुसुम, दानीटोला वार्ड निवासी श्री योगेश एवं श्रीमती सपना, पोस्ट ऑफिस वार्ड के श्री श्री संत व श्रीमती वासनी तथा ग्राम भोथली निवासी श्री नागेश एवं श्रीमती दिनेश्वरी को चेक प्रदान किए गए हैं।




