Dhamtari : जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक की गई आयोजित

SHARE:

धमतरी। कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक की बैठक आहूत की गई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में नियमित टीकाकरण, एनीमिया, कुपोषण संबंधी विषयों पर समीक्षा की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मण्डल ने जिले में एनीमिया, नियमित टीकाकरण, कुपोषण, मृत्यु दर इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं और 15 से 49 वर्ष तक की महिलाओं को एनीमिया जॉच अनिवार्य रुप से कराने की अपील की, जिससे उन्हें समय पर पता चल सके और खानपान और दिनचर्या में आवश्यक बदलाव कर सकें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले में कुपोषण की दर में कमी लाने सभी लोगों की सहभागिता को जरूरी बताया। डीपीएम ने बताया कि नीति आयोग द्वारा बच्चों के टीकाकरण संबंधी जानकारी ली जाती है। यदि कोई बच्चा टीकाकरण से छूट जाए, तो उन्हें अवगत कराते हुये उनका टीकाकरण जरूर कराएं। इसके अलावा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.पी.दीवान, डॉ. श्वेता, कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ. दीपिका चंद्रवंशी आदि ने कुपोषण, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपास्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें