Magarlod : देवपुर में निषाद समाज ने मनाई गुहा निषाद जयंती

मगरलोड @ राजू साहू। छत्तीसगढ़ निषाद समाज 22 पाली डोगेश्वर परिक्षेत्र देवपुर द्वारा भक्त गुहा निषादराज की जयंती सोमवार को राम जानकी मंदिर प्रांगण देवपुर में मनाई गई। सर्व प्रथम भगवान श्री रामचंद्र, गुहा निषाद राज की कथा पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात वार्षिक सम्मेलन मनाने पर चर्चा किया जिस पर सभी ने सर्वसम्मति ने 25 से 26 फरवरी को तय किया गया। इस अवसर पर पाली अध्यक्ष फगनू राम निषाद,उपाध्यक्ष टेकराम निषाद, पीलूराम निषाद,कोषाध्यक्ष परमा निषाद,महासचिव नील कुमार निषाद, मीडिया प्रभारी पवन निषाद,संरक्षक उद्धो राम निषाद, सागर निषाद,सलाहकार मधु राम निषाद, छन्नू निषाद,लखन निषाद,मेकू राम निषाद,रामकुमार निषाद,कृष्णा निषाद ,मनराखन निषाद,मोतीराम, हेमू निषाद, बनऊ निषाद,कोमल,फागू निषाद,शत्रुघ्न निषाद सहित महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications