बागबाहरा @ मनीष सरवैया । छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव इन दिनों विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं और उनका भेंट मुलाकात कार्यक्रम लगातार जारी है इसी क्रम में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुसरूपाली में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव का भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ग्रामीणों से अचानक भेंट करने पहुंचे संसदीय सचिव और अपने लाडले विधायक द्वारिकाधीश यादव को अपने बीच पाकर ग्रामीण जन फूले नहीं समा रहे थे और उनका तथा पहुंचे हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ अगवाई कर उन्हें गांव के रंगमंच तक लाया गया जहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस दौरान ग्रामीणों ने अपने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं खुल कर रखी तो वहीं संसदीय सचिव श्री यादव ने शीघ्र ही उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए उन्हें आश्वस्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच तुकनन्दन सिन्हा, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवानंद निर्मलकर एल्डरमैन विष्णु महानंद राजू चंद्राकर जयंतीलाल चंद्राकर बंसी निषाद बड़ा खान मोहनलाल ठाकुर ईश्वर ध्रुव रोशन साहू उपसरपंच दीपक चक्रधारी गोविंद चक्रधारी प्रेम लाल पटेल संजीत यादव विश्वनाथ निषाद बाबूलाल के साथ साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहे।