माघी पुन्नी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

SHARE:

धमतरी। माघ पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को धमतरी जिले के चार स्थानों पर मेला लगा। नदी किनारे सभी स्थानों में श्रद्धालु स्नान कर पूजा पाठ किये। धमतरी से लगे रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव में सुबह 4 बजे से ही महानदी में स्नान कर रूद्रेश्वर महादेव को जल चढ़ाने लाइन लगनी शुरू हो गई।

छत्तीसगढ़ संस्कृति परंपरा अनुसार माघ पूर्णिमा में स्नान कर मंदिर पहुंचते हैं। माना जाता है कि माघी पुन्नी में पर नदी में स्नान करने से सूर्य और चंद्रमा से जुड़ी सभी कठिनाइयाँ दूर हो जाती है। जिले के चार स्थान रुद्री के रुद्रेश्वर, नगरी के कर्णेश्वर, देवपुर के डोंगापथरा और मगरलोड के कुलेश्वर महादेव में मेला का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए। चारों स्थानों पर मेला के अवसर पर भीड़जमकर नजर आई। धमतरी वासियों को रुद्री माघी पुन्नी मेला का इंतजार रहता है।सुबह से ही लोग महानदी में स्नान करने पहुंच गए थे। इस वर्ष कुछ ज्यादा ही भीड़ नजर आई।सुबह 4 बजे आरती के बाद दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया था।

 

Join us on:

Leave a Comment

और देखें