बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी अंतिम छोर में स्थित ग्राम खैरट खुर्द में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व साइकिल वितरण समारोह छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने की।
वही विशेष अतिथि की आसंदी पर कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल, विधायक प्रतिनिधि राजू चंद्राकर, विनोद यादव विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई फिर संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई जिसमें खैरट संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में अपनी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस अवसर पर राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को संसदीय सचिव श्री यादव के कर कमलों से साइकिल का वितरण किया गया।
निशुल्क साइकिल प्राप्त कर छात्राएं फूली नहीं समा रही थी और उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि विद्यालय आने जाने में हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन राज्य शासन की योजना के चलते हमें आज हमें साइकिल मिली है और हमारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और हम बड़ी आसानी से अब विद्यालय तक आ जा सकेंगे तथा विद्यालय आने जाने में हमें कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
जिसके लिए छात्राओं तथा उनके पालकों ने राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी युवा अपने लाडले विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत खैरट खुर्द के सरपंच ईश्वर सिंह ठाकुर, खोमेश साहू, समीम खान हरिशंकर यादव गोविंद चंद्राकर, तूफान दीवान, नवल गायकवाड, SMC सदस्य कुंदन चंद्राकर जनक चंद्राकर नेतराम साहू ईश्वर सेन गणमान्य नागरिकों में संतराम चक्रधारी ,मोहन सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच, हुमन सेन, पंच गण धनीराम ठाकुर भुनेश्वर साहू, शाला प्रबंधन समिति मिडिल स्कूल के अध्यक्ष लील कुमार , प्राइमरी स्कूल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीवन चक्रधारी के साथ-साथ संकुल स्तर के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे हुए अध्यापक अध्यापिका गण विद्यार्थी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
