धमतरी जिला को मिला प्रथम विजेता का सम्मान

धमतरी। 6 इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 वाईजक विशाखापट्टनम शहर में 3, 4 और 5 फरवरी को स्वर्ण भारती एसी इनडोर स्टेडियम में देश-विदेश के आए हुए कराटे के प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से धमतरी जिला में सेल्फ डिफेंस के लिए सहयोग, सेवा, जागरूकता एवं प्रोत्साहन दे रहे 7 कराटे मास्टर सदस्यों ने भाग लिया ।

इस चैंपियनशिप में अलग-अलग आयु वर्ग में कराटे मास्टर, खिलाड़ियों ने अपने अथक परिश्रम, निरंतर अभ्यास और प्रशिक्षण के बल पर 6 इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 में अपना प्रदर्शन सर्वोच्च रखा जिसमें,,,
1.  टिकेंद्र कुमार ( सिंधौरी कला-कुरुद ) – प्रथम स्थान – गोल्ड मैडल ( 65 kg. बेच में )

2.   डॉ. रघुनाथ नेताम ( बोरई- बेलर.नगरी ) – प्रथम स्थान – गोल्ड मैडल
( 70 kg. बेच में )

3. शैलेंद्र कुमार साहू ( सिंधौरी कला-कुरुद ) – प्रथम स्थान – गोल्ड मैडल
( 70 kg. बेच में )

4. योगेश नेताम ( चनागॉव- कुकरेल ) – तृतीय स्थान – सिल्वर मैडल
( 70 kg. बेच में )

5. राजबाई नेताम ( गुहाननाला-नगरी ) – तृतीय स्थान – ब्रॉन्ज मैडल
( 58 kg. बेच में )

6. पुष्पा मरकाम ( गुहान नाला-नगरी ) – तृतीय स्थान – ब्रॉन्ज़ मैडल
( 62 kg. बेच में )

7. इंद्राणी ध्रुव ( कुम्हड़ा-कुकरेल ) – तृतीय स्थान – ब्रॉन्ज़ मैडल
( 47 kg. बेच में )
मेडल के साथ प्रशस्ति प्रमाण पत्र हासिल किया।*

6 इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 के आयोजक कराटे इंडिया रहा। यूनाइटेड कराटे डू इंडिया, महिरा सोटोकान कराटे डू – इंडिया के  जनरल सेकेट्ररी – श्री वरुण पांडे एवं कराटे मास्टर सैंसुइ उपेंद्र प्रधान जी, सैंसुइ रुकमणी रानू जी, छत्तीसगढ़ सेल्फ डिफ़ेंस ऑर्गेनाइजेशन के टिकेंद्र कुमार साहू जी सहित सभी सदस्यों ने धमतरी जिला विजयी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी, साथ ही कहा कि आने वाले समय में हर गांव, ब्लॉक एवं जिले में लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग कैम्प की आवश्यता होती जा रही है, जिसके लिए समाज के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों , पालकों, समाजसेवकों से अपने बच्चों को सेल्फ़ डिफ़ेंस कराटे ट्रेनिंग कैम्प में भेजने की सहयोग के साथ अपील की जा रही है। जिससे आने वाले भविष्य में इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान पाकर अधिक से अधिक गोल्ड मैडल जिला और राज्य को मिलेंगे, जिससे हमारा छत्तीसगढ़ राज्य का नाम विश्व मे रोशन होंगे ।

इस अविश्वरणीय पल के लिये श्री राजेश पांडे- बीआरसीसी कुरुद, श्री ललित सिन्हा बीआरसीसी धमतरी, श्री रामु साहू बीआरसीसी नगरी , धीरज देवांगन बीआरसीसी मगरलोड, टी आई बोरई -युगल किशोर नाग, टी आई कुरुद-प्रणाली वैध, श्री थानुराम साहू जनपद सदस्य मंदरौद, गेवेंद्र कामड़े, लुकेश राम साहू शिक्षक, जगजीवन मिश्रा, नीरज शुक्ला, आर के सिन्हा, नारायण सिन्हा, पितेश्वर साहू, मितेश्वर साहू, नोहर यादव, माधुरी साहू, प्रियंका सोन, केशमणी साहू, धारणी साहू, सीए भूपेश सर दुर्ग, अजय राय, सुमन यादव, फिनेश्वरी यादव, सीमा मानिकपुरी रेशमी नेताम , देवराज यादव, जागृति कंचन आदि के साथ सेल्फ डिफ़ेंस- आत्मरक्षा के महत्व जानने वालों ने छत्तीसगढ़ राज्य और धमतरी जिले का मान 3 गोल्ड मेडल से बढ़ाने पर जीत की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये दिया है।

Leave a Comment

Notifications