कवर्धा। गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा के छात्रा 4 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ किये शर्मसार कर देने वाली घिनौना अनाचार दुष्कर्म पूरे कबीरधाम जिले ऐसे घटना से शर्मसार है आरोपियों को फांसी हि हो जिसमे पीड़िता परिवार को न्याय मिल सके। अगर फांसी की सजा नहीं होता तो पीड़िता बच्ची एवं परिवार का न्यायहित का हनन होगा।
ऐसा घिनौना अनाचार दुष्कर्म के खिलाफ फांसी के सजा का मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चनद्रभान कोसले जी के नेतृत्व व विधान सभा अध्यक्ष कवर्धा वाल्मीकि वर्मा व विधान सभा अध्यक्ष पंडरिया तेजस्वी चंद्रवंशी की उपस्थिति मे कबीरधाम पुलिस अधीक्षक को रस्सी युक्त फासी का फंदा भेट किया गया.
ऐसे शर्मनाक घटना के लिए आरोपी को फ़ासी की सजा भी कम है. यु.कां जिलाध्यक्ष ने उक्त घटना का निंदा करते हुवे काहा शर्मसार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी का सजा देना होगा ताकि भविष्य मे ऐसे कृत्य कोई दोबारा न कर सके। हर परिस्थिति मे युवा कांग्रेस पीड़िता परिवार के साथ खड़ा है।
मुख्य रूप से बीरेन्द जांगड़े (यु.का.जिला उपाध्यक्ष),राहुल सिन्हा (यु. कां. जिला महासचिव,)सूरज वर्मा(वि. स. महासचिव कवर्धा) अजय बंजारे(वि.स.उपाध्यक्ष पंडरिया) दशरू निशाद्(वि.स.महासचिव पंडरिया) रमा विश्वकर्मा(वि.स.महासचिव पंडरिया) पूर्नेंद्र चंद्रवंशी(वि.स.महासचिव पंडरिया) राजेश पात्रे जी युवा नेता,दिनेश चंद्रवंशी जी मनोज ,उपस्थिति रहे।