कुरूद। चुनावी समर के करीब आते ही भाजपा को अब बुजुर्गों की याद आने लगी है। कुरूद भाजपा ने बुजुर्ग मतदाताओं को साधने के लिए कुरूद स्थित बीजेपी कार्यालय के बगल में बुजुर्गों की सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया।
सम्मान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर कुरुद विधानसभा के तहत आने वाले गाँवों के बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र एवं बूथ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।




