
कुरुद। शासकीय माध्यमिक शाला , शासकीय प्राथमिक शाला भरदा मगरलोड में नि शुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधान पाठक चित्ररेखा साहू, मंजू कोस रिया , रश्मि देशपांडे , वेनुमति पटेल, शिवकुमारी चंद्राकर , सत्यवती श्रीवास्तव , चंद्रिका साहू , उतरा साहू , शीला मंडल और ग्राम पंचायत सरपंच गैंदा भाई साहू , उप सरपंच पुष्पा साहू पंचायत सचिव होरी लाल साहू आयुष्मान /आधार ऑपरेटर तुलेश्वर साहू , चेमन लाल साहू और समस्त पंच एवम ग्रामवासियों के सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही साथ सभी को आधार अपडेट आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया हमारे गांव को डिजिटल इंडिया बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।