
कुरुद @ मुकेश कश्यप। रविवार को प्रेस क्लब कुरुद की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।जिसमें नए अध्यक्ष के रूप में भुनेश्वर साहू मनोनीत हुए। वहीं नए उपाध्यक्ष गोकुलेश सिन्हा,सचिव के रूप में पामेश देवांगन, सहसचिव दिलीप साहू व मीडिया प्रभारी के रूप में मुकेश कश्यप सर्वसम्मति से नए पदाधिकारी बनाए गए। इसी तरह संरक्षक बसन्त ध्रुव व शंकर रात्रे ,महासचिव अश्विन ठोकने, कोषाध्यक्ष तुलसी साहू के पदों को यथावत रखा गया।
बैठक में प्रेस क्लब के तत्वावधान में आगामी समय मे विभिन्न गतिविधियों के लिए रूपरेखा बनी , वहीं प्रेस क्लब की संगठन शक्ति को मजबूत बनाएं रखने के लिए मिलजुलकर कार्य करने की बात पर बल दिया गया।
इस दौरान संरक्षक बसन्त ध्रुव, अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, उपाध्यक्ष गोकुलेश सिन्हा,सचिव पामेश देवांगन, सहसचिव दिलीप साहू , मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप,कोषाध्यक्ष तुलसी साहू,मोहन साहू, दिलीप जादवानी, थानेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।