सुमंत जयंती एवं वार्षिक स्नेह सम्मेलन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजिक बंधुओं का सम्मान

कुरुद @ मुकेश कश्यप। काली मंदिर कुरुद में सूत सारथी समाज ज़िला धमतरी के तत्वावधान में सुमंत जयंती एवं वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया । दीप प्रज्जवलित एवं सुमंत महाराज की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजिक बंधुओं का सम्मान किया गया। वहीँ नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष केशवराम बंछोर सारथी समाज जिला धमतरी, सचिव मनीष कुमार सारथी, कोषाध्यक्ष रेखराम सारथी, उपाध्यक्ष धनीराम सारथी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार बंछोर धमतरी जिला सारथी समाज के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में प्रांतीय पदाधिकारी संरक्षक प्रेमलाल बंछोर, महामंत्री शिवकुमार सारथी ,पूर्व महामंत्री अशोक कुमार सारथी , महिला प्रकोष्ठ प्रांत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति बाला बंछोर , गणेशराम सारथी जिला अध्यक्ष बिलासपुर ,सरोज सारथी सचिव महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रांत, सनातन नाग उपाध्यक्ष सारथी समाज छत्तीसगढ़ श्रीमती राजकुमारी नाग,छत्तीसगढ़ प्रांत महिला प्रकोष्ठ मीनाकारी मोहन सारथी, दुखित राम सारथी ,संतराम सारथी ,डायमंड सारथी ,अनिरुद्ध बंछोर ,आनंद सारथी, सुरेश साथी, संरक्षक जिला धमतरी समेत स्वजाति जन शामिल हुए।

Leave a Comment

Notifications