
कुरुद। आज क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से उनके कार्यालय में सौजन्य भेँटकर कुरुद कहार भोई समाज के पदाधिकारियो व माताओ-बहनों ने समाज की कुलदेवी माँ कन्हाई परमेश्वरी जी की फोटो भेंटकर सामाजिक भवन स्वीकृति कराने के लिए आभार जताया।तदुपरांत एक दूसरें को मिठाई खिलाकर इसकी खुशियां बांटी।
सामाजिक जनों ने कहा कि अब भवन के लिए जगह पास होने के बाद बहुत ही जल्द कुरुद में समाज का भवन तैयार हो जाएगा।सभी की मेहनत के तहत यह सफलता प्राप्त हुई है।इस सफलता के लिए सामाजिक बंधुओ को बहुत-बहुत बधाई।
इस दौरान समाज अध्यक्ष सोहन कश्यप, कोषाध्यक्ष-सचिव खूबलाल नाग,मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप,विजय भोई ,बलराम मानस,श्रीमती सरोज कश्यप, निर्मला भोई,रूखमणी कश्यप, सरोजनी नाग,मधु कश्यप, नीलम कश्यप,माया सैनिक,जया भोई,बबली कश्यप,डाली नाग,गंगा बनवासी, अनुराधा नाग,माला मानस सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।