नगरी @ प्रदीप साहू। पहली बार चुनाव जीत कर विधायक ने जब क्षेत्र का दौरा किया तो प्रत्येक गांव से स्कूल के जर्जर होने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसमे 50 स्कूल डिस्मेंटल एवं 150 स्कूल मरम्मत योग्य था इसी तरह मगरलोड के स्कूलों के भी हालत खराब थी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल में कभी किसी ने स्कूल शिक्षा व्यवस्था के ऊपर ध्यान नहीं दिया वही वजह रही कि अधिकतर स्कूल जर्जर स्थिति में है
तब विधायक महोदय ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के पास जाकर क्षेत्र की स्कूलों की वस्तु स्थिति के बारे अवगत कराया में एवं विधानसभा में स्कूल के बारे में प्रश्न लगाएं एवं विधायक ने प्रथम वर्ष में डीएमएफ मत से 10 स्कूल निर्माण करवाएं एवं मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री द्वारा 30 करोड़ 78 लाख लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया आने वाले शिक्षा सत्र में बच्चे नए भवन में शिक्षा अध्ययन करेंगे नगरी ब्लाक में 68 स्कूल भवन एवं मगरलोड के 20 नए भवन तथा दोनों ब्लॉक में 2 करोड़ 44 लाख का जीर्णोद्धार का कार्य स्वीकृति प्रदान किया गया।
निश्चित तौर पर सभी स्कूल में पर्याप्त बैठने की की सुविधा उपलब्ध होगी निर्माण कार्यो की स्वीकृति पर अंबिका मरकाम पूर्व विधायक मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत धमतरी मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी भूषण साहू ब्लॉक अध्यक्ष नगरी, रूद्र प्रताप नाग विधायक, प्रतिनिधि कैलाश नाथ प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष बेलरगांव, राजेंद्र सोनी अखिलेश दुबे ,ब्लॉक अध्यक्ष कुकरेल, भानेद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी एल. एल. ध्रुव . अख्तर खान राघवेंद्र वर्मा कृष्ण कुमार कश्यप विधयाक प्रतिनिधि, निकेश ठाकुर ,कमलेश मिश्रा, राम भरोशा साहू कुलदीप साहू, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, नदीम अली प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, गीतेश साव प्रदेश सचिव एनएसयूआई सोनू चौहान, अध्यक्ष युवा कांग्रेस, अंकुश देवांगन अध्यक्ष एनएसयूआई महेंद्र पाण्डेय विधानसभा वी.समन्वयक राजिव युवा मितान क्लब प्रदीप सोन, भारत निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर राजेंद्र ठाकुर राजू कावड़े किशन गजेंद्र सविता सोन आसिफ खान पिंकी यादव भरत लहरें एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
