धमतरी। जिले में 24 घंटे में कोरोना के 25 नए मामले पाए गए है। वहीं 27 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जिले में जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें धमतरी ग्रामीण (गुजरा ) से 4, कुरुद से 8, नगरी से 13 मरीज शामिल है। जिला स्वास्थ्य समिति धमतरी से जारी आकड़ा के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32764 हो गई है। जिसमें से 83 एक्टिव मामले है। वहीं 32086 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से जिले में 597 मरीजों की मौत हो चुकी है।