मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कुरुद विधानसभा के 33 समाज प्रमुख करेंगे प्रमुख भेंट मुलाकात

कुरुद @ मुकेश कश्यप। 28 अप्रैल शुक्रवार को कुरुद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो रहा है।जिसकी व्यापक तैयारी जारी है।इस दौरान काफी विस्तृत कार्यक्रम होने की सम्भावना है।जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कुरुद विधानसभा के 33 समाज प्रमुख करेंगे प्रमुख भेंट मुलाकात करेंगे। कुरुद के सर्व आदिवासी समाज कुरुद,पटेल समाज,सुत सारथी समाज,सिन्हा समाज,झिरिया धोबी समाज,मंडल देवांगन समाज,मसीही समाज,ब्राह्मण समाज,लोहार विश्वकर्मा समाज,अग्रवाल समाज,सिंधी समाज,गोंड समाज,निषाद समाज,सतनामी समाज,मुस्लिम समाज,यादव समाज,माहेश्वरी समाज,कुर्मी समाज,कुम्भकार समाज,साहू समाज,महार समाज,जैन समाज,धीवर के समाज प्रमुखों से मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात करेंगे।जिसकी तैयारी जारी है। उक्तासय की जानकारी देते हुए अधिवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष विधि विभाग कांग्रेस रमेश पांडेय ने कहा कि सामाजिक न्याय और आपसी सौहाद्रता सभी समाजो के बीच स्थापित रहे और सामाजिक समस्याओं का निराकरण करने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ है l
सामाजिक सरोकार न्याय समन्वय बनाने वालों में पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री का स्वर्णिम प्रयास है l

Leave a Comment

Notifications