कुरुद । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में स्थानीय परीक्षा 2022- 23 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया l इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण , प्राचार्य , शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कक्षा नौवीं एवं 11वीं की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया l जिसमें प्राविण्य सूची में नाम आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित किया गया l इस सत्र कक्षा नवमी में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 83 एवं कक्षा 11वीं की दर्ज संख्या 80 थीl जिसमें कक्षा ग्यारहवीं से प्रथम कुमारी लोमेश्वरी 89.9% द्वितीय महेश्वर साहू 82%, तृतीय कुमारी लेमीन 81.4% प्रतिशत अंक प्राप्त किया l साथ ही कक्षा नवमी में प्रथमं कुमारी दामिनी 88% द्वितीय कुमारी भीमा साहू 81% तृतीय कुमारी ललिता 80.8% अंक प्राप्त किया l इस अवसर पर प्राचार्य श्री एस के साहू द्वारा विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए बताया गया कि यह परीक्षा परिणाम आपके द्वारा किए गए साल भर की मेहनत का फल है l आगामी परीक्षा के लिए अभी से जुड़कर निर्धारित लक्ष्य अनुसार समय प्रबंधन के अनुरूप तैयारी करें एवं बोर्ड परीक्षा में भी अच्छे परीक्षा परिणाम से उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं अपने गांव का नाम रोशन करेंl साथ ही शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि जो चुनौतियों का सामना करता है वही सफल होता है l स्थानीय परीक्षा प्रभारी श्रीमती टुकेश्वरी साहू ने परीक्षा परिणाम घोषित किया l जिसमें शिक्षक गण श्रीमती किरण साहू कीर्ति लता साहू भावना चावड़ा किरण साहू प्रीतम लाल साहू, जयंत कुमार साहू, अमित, दिलीप कुमार साहू अवध राम साहू श्रीमती विद्या साहू उपस्थित थे l एवं इसका संचालन व्याख्याता प्रीतम लाल साहू के द्वारा किया गया l
