भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कुरूद में भूपेश बघेल का विरोध प्रदर्शन

कुरुद। सीएम भूपेश बघेल के कुरूद आने पर कृष्ण कांत साहू (विधायक प्रतिनिधि )के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने बेरोजगारी भत्ता, नगर में हो रहे धडल्ले से अवैध वसूली,नशा खोरी, नशे की दवाइयों की तस्करी,शराब बंदी,जैसे तमाम विषयों को लेकर CM भूपेश बघेल का कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए भूपेश बघेल लबरा है, वापस जाओ भूपेश बघेल जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया गया साथ ही शराब बंदी को लेकर और नगर में यहां के प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे अवैध नशीली दवाओं के कारोबार, गांव गांव में हो रहे धडल्ले से अवैध शराब बिक्री ,बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, और इन सभी मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही गई,इस प्रदर्शन में पुलिस प्रशासन के द्वारा अपनी मांगों और ज्ञापन को CM भूपेश बघेल से मिलकर देने की बात से थोड़ी घुमा घटकी भी हुई और वहां उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लेकर भेज दिया गया जिसमें मालक राम साहू, रविकांत चंद्राकर, नरेश अग्रवाल मगरलोड,भारत ठाकुर, प्रमोद शर्मा,राजेश साहू,कमलेश रेड्डी,किरोश यादव, ओम प्रकाश साहू, हितेंद,दिलीप टंडन, राजेंद्र यादव,मिथलेश बैस, संजय चंद्राकर,कोमल साहू, नरेंद्र सोनी, चितरंजन चंद्राकर, प्रभात बैस,दीपक चंद्राकर, मिथलेश बैस सहित भारी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे।

Leave a Comment

Notifications