प्रदीप साहू @ नगरी । धमतरी जिले के नगरी विकासखंड इस वक्त बड़ी ख़बर निकलकर सामने आ रही है। यहां नवोदय विद्यालय की परीक्षा में शामिल होने आ रहे दो छात्रों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसमें एक दस वर्षीय छात्र की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे धमतरी रेफर किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार; दुगली गांव के रहने वाले कुलेश्वर चक्रधारी और भूपेन्द्र सलाम नवोदय विद्यालय की परीक्षा में शामिल होने के लिए मोटर सायकल से आ रहे थे। इस दौरान डोंगरडुला के पास नीलगिरी के लठ्ठो से लदे ट्रक का पहिया में आने से छात्र कुलेश्वर चक्रधारी की मौत हो गई। वहीं भूपेन्द्र सलाम की स्थिति गंभीर होने के कारण धमतरी रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस इस मामले की जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है।