सिंधौरी खुर्द में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

कुरूद। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सिंधौरी खुर्द में पशु औषधालय मदरौद के द्वारा निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित सरपंच श्रीमती त्रिवेणी साहू उपसंचालक एम एस बघेल वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ टी आर वर्मा डॉ टी एल साहू डॉ गमिनी साहू, डॉ अनुराधा यादव, डॉ भुजेन्द्र सोनी, पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एच् सी मार्कडेय, एस के बकोरिया, सी एल चन्द्राकर, बी एल अग्रवाल, परिचारक चोवा राम साहू, वेदराम सोनकर, सतपाल सिंह देशलहरा, ड्रेसर छन्नूलाल चंदवंशी, पी आई डब्ल्यू , अशोक कुमार साहू, पवन कुमार साहू व ग्राम वाशी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications