छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 21 नए केसछत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 21 नए मामले मिले । जबकि 37 मरीज स्वस्थ हो गए है।
प्रदेश में कोरोना के जो नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 7, रायपुर से 1, धमतरी से 2, बलौदाबाजार से 4, महासमुंद से 2, बिलासपुर से 4, दंतेवाड़ा से 1 मरीज शामिल है।
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 87 हजार 567 हो गई है। जिसमें से 140 एक्टिव मामले है। वहीं 11 लाख 73 हजार 239 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 14188 मरीजों की मौत हो चुकी है।




