भालू ने किया अधेड़ पर हमला, गंभीर रूप से घायल

SHARE:

धमतरी। ग्राम खल्लारी निवासी लखन लाल मंडावी 52 वर्ष अपने ससुराल ओड़िसा गया हुआ था। वहां से निजी काम निबटा कर 25 मई की अलसुबह जंगल मार्ग से होते हुए पैदल आ रहे थे, तभी एक भालू ने उन पर हमला कर दिया।

भालू उनके चेहरे पर पंजा मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। नाक व चेहरे की कई हिस्सों को निकाल लिया है। आंख बमुश्किल से बच पाया है। गंभीर हालत में अधेड़ ने आसपास लोगों को आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं आया तो किसी तरह जान बचाने वह भालू से लड़ गया। भालू से किसी तरह बचकर जान बचाई और पैदल दो किलोमीटर चलते हुए ग्राम साल्हेभाट पहुंचा। जब घायल मंडावी पर राहगीर और लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग और उनके स्वजन को दिए। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी से लाया गया। मरीज की हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए वन विभाग के कर्मचारी व घायल के परिजन उन्हें रायपुर के अस्पताल ले गए हैं।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें