चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान, भानु चंद्राकर ने खोली गांवों गांवों में किए भारी भ्रष्टाचार की पोल

SHARE:

कुरूद। गौ माता के नाम पर 1300 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार को करने वाली प्रदेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशव्यापी मुहिम के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं चलबो गोठान खोलबो पोल के कुरूद विधानसभा के संयोजक भानु चंद्राकर ने कुरूद विधानसभा के चारो मंडल के अध्यक्षों के साथ प्रेस वार्ता में गांवों गांवों में किए भारी भ्रष्टाचार ओर आधे अधूरे गौठनो की जमकर पोल खोली। उन्होंने बताया कि कैसे अपनी फ्लैगशिप योजना को ग्राम पंचायतो के सर पर लादकर, किस तरह से सरपंच और सचिबो को परेशान किया गया है। श्री चंद्राकर ने कहा भूपेश सरकार की गौठन योजना पूरे देश भर में एक मात्र ऐसी योजना है जिसका न कोई बजट है। और नाही कोई कार्ययोजना की रूपरेखा। यह सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करने का नया पैंतरा है।

“नेता प्रतिपक्ष भानू चंद्राकर ने कांग्रेसियों को किया चैलेंज- कहा कांग्रेसी तय करे कौन से गौठान जायेंगे। मैं साथ चलूंगा दिखा दे कोई सर्वसुविधायुक्त , सचालित होता आदर्श गौठान”

श्री चंद्राकर ने आगे बताया कि गोठान गौठान नाम की योजना नहीं तो सरकार द्वारा विधिवत रूप से लागू की गई है । और ना ही इसके लिए कोई बजट तैयार किया गया है,गौठान के निर्माण में केवल मनरेगा और केंद्र सरकार से मिलने वाली 14वे, 15 वे वित्त आयोग की राशि का प्रयोग किया गया है जबकि राज्य सरकार के मद से एक पैसा भी निर्माण से लेकर संचालन के लिए नहीं तो तय किया गया है और ना ही किसी भी प्रकार की योजना बनाई गई है ।

* मंडल अध्यक्ष कुरुद कुलेश्वर चंद्राकर नें दर्जन भर गौठानों में पहुंचकर जो अनुभव लिया उन्हे साझा करते हुए कहाः भूपेश बघेल की फ्लैगशिप योजना और गांव के विकास के लिए मिलने वाले केंद्र सरकार के मिलने वाले 14वें और 15वे वित्त आयोग के पंचायतों के मूलभूत सुविधाओं के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा हैं। हमने कुरूद विधानसभा के चारो मंडलों के लगभग 70से 80ग्रामों के गौठनो का निरीक्षण किया है। कही भी ना ही तो गौ माता नजर आई और नाही गौ ठान में चारा -पानी और छाया की व्यवस्था। प्रदेश की जादूगरी कांग्रेस सरकार को ही नजर आता है आदर्श गौ ठान। जबकि हकीकत में कही गौठान का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। कही चारे पानी की टंकियों में कचरा भरा पड़ा है। और सरकार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के नए नए तरीकों का ईजाद कर रही है।*

इसी तारतम्य में लगातार ग्रामीण स्तर पर हो रहे भ्रस्टाचार को उठानें वाले गौकरण साहू नें कहा किः पंचायत और सरपंचो का हॉल बेहाल है सरकार मनमानी कर रही है दबाव बना रही है। मैंने कई बैठकों में विभागीय अधिकारीओं के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है पर वो भी मौन रहते है कोई जवाब नही देते

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कुरूद में आयोजित प्रेस वार्ता में कुरूद मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, महामंत्री द्वय कृष्णकांत साहु, आदर्श चंद्राकर, सिर्रि मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहु, भखारा मंडल अध्यक्ष यदु, भाजपा नेता मालक राम साहू, रामस्वरूप साहू, त्रिलोक चंद जैन, कमलेश चंद्राकर आदि मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें